* उत्तराखंड त्रासदी
भागलपुर : केदार नाथ हादसा में लापता हुए पंडित दीनानाथ झा के परिजनों को अब भी आस है कि वे लौट कर आयेंगे. वहीं दूसरी ओर यह भी कहना है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे जब तक घर पर आकर या फोन पर यह नहीं कह देते कि पंडित जी अब नहीं हैं, तब तक विश्वास नहीं होगा. इधर पंडित जी की मां सुभद्रा देवी व पत्नी चिंतामणि देवी ने अन्न जल ग्रहण करना छोड़ दिया है. पुत्र मनोज कुमार झा ने बताया कि हादसा के बाद से ही उनलोगों ने अन्न-जल ग्रहण करना छोड़ दिया है. समझा-बुझा कर किसी तरह दवा देकर जिंदा रखे हैं.
दादी व मां का कहना है कि जब तक चौबे जी घर पर नहीं आयेंगे, तब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे. पंडित जी की मां का कहना है कि वे सपरिवार स्वस्थ होकर लौट गये, लेकिन मेरे बेटे को कहां छोड़ दिया. उनलोगों ने बताया कि न प्रशासनिक स्तर पर और न ही श्री चौबे के स्तर पर ही कोई बात बतायी जा रही है.
पंडित जी के भतीजे संजीव कुमार झा, पुत्र मनोज कुमार झा समेत अन्य परिजनों ने शहर के प्रबुद्ध जनों से प्रशासन व जनप्रतिनिधि पर दबाव बनाने की अपील की है, ताकि पंडित दीनानाथ झा का स्पष्ट पता लगाये.
* कहा-जब तक चौबे जी घर पर नहीं आयेंगे तब तक मुंह में नहीं डालेंगे एक भी दाना