भागलपुर: अखिल भारतीय मैथिल ब्राrाण महासंघ के विद्वत परिषद की बैठक शुक्रवार को तिलकामांझी में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अराजकता के माहौल पर अंकुश लगना चाहिए.
महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह माहौल विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलनों के कारण बना है. कुलपति डॉ एनके वर्मा को महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रकांड विद्वान व कुशल प्रशासक बताया.
उनका कहना था कि एसएम कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय का तबादला बाहरी दबाव में आ कर हुआ है, जो बहुत बड़ी भूल है. मौके पर डॉ अंजनी कुमार ठाकुर, डॉ संजय ठाकुर, डॉ ब्रजेश झा, डॉ सुबोध कुमार झा, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार झा, डॉ कैलाश झा, सुरेश मोहन झा, दयानंद झा मौजूद थे.