भागलपुर: जनवरी से अब तक जिले में 13 महिलाओं की हत्या कर दी गयी, जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं की जा सकी है. लगातार महिलाओं की हत्याएं हो रही हैं. यह महिलाएं कौन थी, कहां की थी, किसने की इनकी हत्या.
हत्यारों तक आखिर कब पहुंचेंगी पुलिस. यह अभी भी यक्ष प्रश्न बना हुआ है. महिलाओं की हत्या के बाद शव के पोस्टमार्टम की महज औपचारिकता पूरी की जाती रही है. अब सवाल उठने लगा है कि कहीं इन मामलों में किसी सीरियल किलर का हाथ तो नहीं, या फिर घर के ही लोग तो नहीं इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हत्यारे यह सोच कर भागलपुर में शव फेंकना ज्यादा मुफीद समझते है कि यहां की पुलिस गश्त के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई करती है.
शव जहां मिले
इस साल जनवरी से लेकर अब तक बरारी में दो, रेलवे ट्रैक पर पांच, कहलगांव में एक, सबौर में एक, नाथनगर में दो, अमडंडा में एक, अकबरनगर में एक अज्ञात महिला का शव मिल चुका है.
पुलिस आंकड़ों पर एक नजर
चार जनवरी को अकबरनगर थाना क्षेत्र से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. इसके बाद 12 जनवरी को जीआरपी ने एक शव बरामद किया. 15 जनवरी को नाथनगर थानाक्षेत्र से शव बरामद हुआ. 10 फरवरी को बरारी पुलिस ने 25 वर्षीया महिला का शव बरामद किया. 22 फरवरी को जीआरपी ने एक शव बरामद किया. 26 फरवरी को जीआरपी ने एक बार फिर एक अज्ञात शव बरामद किया. एक मार्च को जीआरपी ने एक शव बरामद किया. सात मार्च को बरारी थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ. 18 मार्च को कहलगांव से 25 वर्षीया महिला का शव बरामद. इसी दिन सबौर थाना क्षेत्र से 25-30 वर्षीया महिला का शव बरामद हुआ. 25 मार्च को जीआरपी ने एक शव बरामद किया.
लापता का मामला दर्ज
नवगछिया में 12 फरवरी, 27 फरवरी व एक मार्च को तीन अलग-अलग महिलाओं की हत्या के बाद शव छिपाने के मामले थाने में मामला दर्ज कराये गये हैं. इन महिलाओं का शव कहीं उन अज्ञात शवों से जुड़ा तो नहीं था.