भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के एक कबाड़खाने में हुई बम विस्फोट की घटना के बाद पटना से शुक्रवार को फोरेंसिक टीम हबीबपुर पहुंची. थानाध्यक्ष प्रवीण झा के साथ टीम ने घटना स्थल से जांच के लिए नमूने लिये.
गुरुवार को कबाड़खाने में हुए विस्फोट में इमामपुर के मो मुन्ना बम बनाने के दौरान गंभीर रुप से घायल हुआ था. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. विस्फोट में स्थानीय लड़का शाहजहां भी घायल हुआ है. बम विस्फोट के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. कोई कह रहा है कि बम शक्तिशाली था. किसी का कहना है कि शब-ए-बरात के लिए पटाखा बनाया जा रहा था.
ढूंढ़ नहीं पा रही पुलिस
जिले में बम विस्फोट की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. कहीं अपराधी बम विस्फोट कर दहशत फैलाते हैं, तो कहीं छुपा कर रखा गया बम बच्चों के हाथ लग जाने से विस्फोट कर जाता है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बम व बारुद का खेल जारी है. जिले के बरारी थाना क्षेत्र, हबीबपुर थाना क्षेत्र, आदमपुर थाना क्षेत्र, कजरैली थाना क्षेत्र, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र, कहलगांव व पुलिस जिला नवगछिया में बम कांडों की गुत्थी नहीं सुलझायी जा सकी है. बारुद बेचने वाले कौन हैं. कहां से आता है बारूद. बम बनाने वाले कौन लोग हैं. पुलिस के लिए यह अब भी पहेली बनी हुई है.
दस्ता के बिना होती है परेशानी
जिले में लगातार बम विस्फोट की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं की सूचना के बाद पुलिस पहुंचती तो है, लेकिन बम को निरस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.