-वाहन आग के हवाले -आक्रोशितों ने किया सड़क जाम-मुआवजे की कर रहे थे मांग फोटो -08केप्सन- सड़क पर पड़ा बालक का शव और धू-धू कर जलता पिक अप वैन. प्रतिनिधि, निर्मली (सुपौल)निर्मली-मरौना मुख्य पथ पर मुंगराहा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन (बीआर11एल/3923) ने सड़क किनारे खड़े एक आठ वर्षीय बालक को कुचल डाला. घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने पहले पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया व फिर सड़क जाम कर दिया. शाम तक लोगों ने सड़क जाम को जारी रखा था. खाद लेकर निर्मली से परिकोंच जा रहा पिकअप वैन ने ललमिनियां पंचायत के मुंगराहा गांव निवासी वरुण मंडल के बेटे पप्पू (08) को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि बालक अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा था. लोगों ने भाग रहे वाहन सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया. वाहन को आग के हवाले कर दिया व चालक जयराम को बंधक बना लिया. सूचना मिलने के करीब एक घंटा बाद निर्मली थानाध्यक्ष राम प्रसाद राम व एसडीपीओ नेशार अहमद शाह घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ के समझाने के बावजूद ग्रामीण सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. खबर लिखे जाने तक जाम जारी था.
BREAKING NEWS
पिकअप वैन ने बालक को कुचला
-वाहन आग के हवाले -आक्रोशितों ने किया सड़क जाम-मुआवजे की कर रहे थे मांग फोटो -08केप्सन- सड़क पर पड़ा बालक का शव और धू-धू कर जलता पिक अप वैन. प्रतिनिधि, निर्मली (सुपौल)निर्मली-मरौना मुख्य पथ पर मुंगराहा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन (बीआर11एल/3923) ने सड़क किनारे खड़े एक आठ वर्षीय बालक को कुचल डाला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement