भागलपुर: बांका जिला के अमरपुर थाना अंतर्गत कटहारत गांव निवासी संजीत रजक (25) की नाथनगर स्टेशन पर मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.
हालांकि घर वालों ने गंभीर हालत में उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने संजीत को मृत घोषित कर दिया. लड़के के चाचा चुनचुन रजक का आरोप लगाया है कि पत्नी खुशबू देवी व सांस गीता देवी ने जहर खिला कर संजीत रजक को मार डाला है.
चाचा चुनचुन रजक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह 8.15 बजे संजीत अपनी पत्नी खुशबू देवी के साथ अपने ससुराल मधुसूदनपुर के लिए घर से निकला था. उसके बाद से संजीत से संपर्क नहीं हो पाया. अचानक संजीत की सास गीता देवी ने परिवार के दूसरे लोगों के मोबाइल पर फोन कर बताया कि खुशबू को दाउदवाट चौक पर छोड़ दामाद चला गया. तभी रात करीब नौ बजे संजीत के ससुराल के लोगों ने फोन कर बताया कि नाथनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर संजीत संदिग्ध स्थिति में पड़ा है. सूचना पाकर परिवार के लोग नाथनगर स्टेशन पहुंचे और संजीत को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने संजीत को मृत घोषित कर दिया. चुनचुन रजक ने संजीत की पत्नी खुशबू देवी व सांस गीता देवी पर आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत जहर खिला कर उसके भतीजे को मार डाला गया है. इस बाबत चाचा ने जीआरपी थाना में संजीत की पत्नी व सास पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है.