10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम अंतिम चरण में

भागलपुर: एनटीपीसी के पांच किमी दायरे में आने वाले मोहल्ले व टोलों में बिजली पहुंचाने को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम लगभग पूरा हो गया है. डेवलपमेंट का काम एनटीपीसी खुद करा रही है. उक्त बातें एनटीपीसी के इंजीनियर जेपी सिंह ने गुरुवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर कार्यालय में डीजीएम मिथिलेश कुमार ओझा के […]

भागलपुर: एनटीपीसी के पांच किमी दायरे में आने वाले मोहल्ले व टोलों में बिजली पहुंचाने को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम लगभग पूरा हो गया है. डेवलपमेंट का काम एनटीपीसी खुद करा रही है.

उक्त बातें एनटीपीसी के इंजीनियर जेपी सिंह ने गुरुवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर कार्यालय में डीजीएम मिथिलेश कुमार ओझा के साथ बैठक में कही. उन्होंने डीजीएम को बताया कि 69 गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम पूरा कर लिया गया है. डीजीएम से कहा कि साथ चल कर कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं.

इसमें जो भी खामियां है, उसे बताने पर एनटीपीसी दूर करेगा. डीजीएम श्री ओझा ने एनटीपीसी के इंजीनियर से सूची के साथ-साथ खामियां या फिर होने वाली कठिनाइयों की लिखित मांग की, ताकि उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा सके. इस सवाल पर एनटीपीसी के इंजीनियर सूची उपलब्ध कराने की बात कह लौट गये हैं.

उपभोक्ताओं को मिलेगी केबल के जरिये बिजली
डीजीए श्री ओझा ने बताया कि पांच किमी दायरे में केबल बिछाया गया है. एनटीपीसी के इंजीनियर का कहना है कि एलटी लाइन हटाने के बाद ही केबल को कनेक्ट करना संभव हो सकेगा.

विद्युत कंपनी गांवों को करेगी टेक ओवर
विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी जब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम फाइनल कर लेगा, तो विद्युत कंपनी एनटीपीसी से विद्युतीकरण गांवों को टेक ओवर कर लेगी. इसके बाद सारी जवाबदेही विद्युत कंपनी की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें