वरीय संवाददाता भागलपुर : डॉ मृत्युंजय कुमार मामले को लेकर मंगलवार को रात नौ बजे आइएमए हॉल में डॉक्टर प्रोटेक्शन कमेटी की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने करते हुए कहा कि इस मामले में शहर के आम लोग, सभी संगठनों व राजनीतिक दलों, मीडिया कर्मियों से अपील है कि वे इस नाजुक क्षण में जनता और चिकित्सक के बीच अच्छे संबंध स्थापित करें. साथ ही पूरे मामले को लेकर धैर्य रखें. न्यायालय के आदेश का इंतजार करें. अध्यक्ष ने भागलपुर आइएमए को नैतिक समर्थन देने के लिए अररिया, मधेपुरा, मुंगेर, नवगछिया के आइएमए को धन्यवाद दिया. साथ ही इस मामले को लेकर राज्य आइएमए से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करें. चूंकि इस मामले में अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से उच्च स्तरीय जांच को लेकर किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया गया है. न ही कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में डॉ संदीप लाल, डॉ एसपी सिंह, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ शैलेश चंद्र झा, डॉ अंजुम परवेज, डॉ अजय सिंह, डॉ राजीव लाल, डॉ बिहारी लाल, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ कुमार सुनीत, डॉ सत्येंद्र आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
न्यायालय के आदेश का करें इंतजार : आइएमए
वरीय संवाददाता भागलपुर : डॉ मृत्युंजय कुमार मामले को लेकर मंगलवार को रात नौ बजे आइएमए हॉल में डॉक्टर प्रोटेक्शन कमेटी की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने करते हुए कहा कि इस मामले में शहर के आम लोग, सभी संगठनों व राजनीतिक दलों, मीडिया कर्मियों से अपील है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement