फोटो – आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर अपनी तीस सूत्री मांगों को लेकर चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) के बैनर तले प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने 7 व 8 दिसंबर 2013 को राज्य सम्मेलन में उठाये गये लंबित मांगों की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री के नाम सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारियों की लंबित मांगों की पूर्ति के लिए कई बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिलने का अनुरोध किया जाता रहा, लेकिन उनके द्वारा बार-बार टाल-मटोल के कारण ही सिविल सर्जन के समक्ष यह प्रदर्शन किया गया. इसके बाद 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य के स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा कर्मचारियों ने निलंबित सात कर्मचारियों का निलंबन वापस लेने, स्थानांतरित संघ के पदधारक का स्थानांतरण रद्द करने, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को स्थानांतरित स्थान पर योगदान देने के लिए तुरंत विरमित करने आदि की भी मांग की है.
चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
फोटो – आशुतोष वरीय संवाददाता, भागलपुर अपनी तीस सूत्री मांगों को लेकर चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) के बैनर तले प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने 7 व 8 दिसंबर 2013 को राज्य सम्मेलन में उठाये गये लंबित मांगों की पूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement