– शहरवासियों को भी नहीं है ट्रैफिक का ज्ञान- पुलिस की ओर से नहीं चला कोई अभियानसंवाददाता, भागलपुर शहरवासी ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक नहीं है. जिधर मन होता है, उधर गाड़ी मोड़ देते हैं. नतीजा जाम और दुर्घटना. सोमवार को शहर में लचर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोग दिन भर परेशान रहे. खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, आदमपुर चौक में कई बार जाम लगा और खत्म हुआ. गत वर्ष लोगों में ट्रैफिक रूल के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभाग से यातायात सप्ताह शुरू हुआ था, लेकिन इस साल अब तक कोई जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया गया है. यातायात में तैनात सिपाही भी दक्ष नहीं है. ऊपर से शहरवासी भी ट्रैफिक नियमों से अनजान है. नतीजा लचर ट्रैफिक व्यवस्था. एक ओर ट्रैफिक पोस्ट के मुताबिक शहर में जवान भी नहीं है. वहीं दूसरी ओर हर दिन सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में निरापद सड़क यात्रा भगवान भरोसे है. इन नियमों का करे पालन – हमेशा बायें से चलें.- बाइक में ट्रिपल लोड न चलें.- हमेशा बाइक सवार चालक हेलमेट लगायें.- बिना डीएल के गाड़ी नहीं चलायें.- शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायें.- ट्रैफिक साइन का पालन करंे.- भीड़-भाड़ वाले इलाके मंे वाहनों की गति नियंत्रित रखें.- चौराहा पर करते समय ट्रैफिक सिपाही के साइन का इंतजाम करें.
लचर ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान लोग
– शहरवासियों को भी नहीं है ट्रैफिक का ज्ञान- पुलिस की ओर से नहीं चला कोई अभियानसंवाददाता, भागलपुर शहरवासी ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक नहीं है. जिधर मन होता है, उधर गाड़ी मोड़ देते हैं. नतीजा जाम और दुर्घटना. सोमवार को शहर में लचर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोग दिन भर परेशान रहे. खलीफाबाग चौक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement