वरीय संवाददाता, भागलपुर विभिन्न कार्य एजेंसी से संबंधित कार्यपालक अभियंताओं की डीआरडीएम में सोमवार को हुई बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गयी योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताया. योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी प्रगति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इसे लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि अब जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गयी योजनाओं के क्रियान्वयन की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी. उन्होंने इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके अलावा समीक्षा बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया का प्रदर्शन ठीक नहीं पाया गया. डीडीसी डॉ सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया को इस माह सभी पुरानी योजनाओं को हर हाल में शुरू कराने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि नाथनगर व पीरपैंती के विधायक ने चापाकल व मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत अब तक अपनी अनुशंसा नहीं दी है. इस पर विधायकों से अनुशंसा की मांग करने को कहा गया है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधि की योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा होगी
वरीय संवाददाता, भागलपुर विभिन्न कार्य एजेंसी से संबंधित कार्यपालक अभियंताओं की डीआरडीएम में सोमवार को हुई बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गयी योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताया. योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी प्रगति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इसे लेकर उन्होंने निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement