भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को नगर अभ्यास वर्ग सह इकाई गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रांत सह संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहा कि अभाविप छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने का काम करता है.
प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि आज प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवाज उठायी. नगर अध्यक्ष प्रो संजय झा ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद को आदर्श मान कर लगातार कॉलेज कैंपस में उनके बताये रास्ते पर चलते हुए काम करता है.
नगर मंत्री आनंद कुमार ने प्रतिवेदन पढ़ा. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामाख्या प्रसाद ने वर्ष 2014-15 की नगर इकाई की घोषणा की. इस मौके पर विवि प्रमुख प्रो राजभूषण प्रसाद, जिला प्रमुख शैलेश्वर प्रसाद, अजय कुमार, रवि कुमार, प्राणिक वाजपेयी, हिमांशु शेखर झा, प्रो सुबोध विश्वकर्मा, संजय झा, आशीष सिंह, ज्वलित चेतन, ऋतुराज आदि मौजूद थे.