भागलपुर: स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी चिंतित है. घर के युवा व बड़े-बुजुर्ग तक स्वच्छता का संदेश बच्चों के माध्यम से पहुंचे, इसके लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) प्राथमिक स्कूल के बच्चों को नि:शुल्क कॉपी (अभ्यास पुस्तिका) देने जा रहा है.
इन कॉपियों के आवरण पृष्ठ के अलावे अंदर के आठ पन्नों पर अंकित संदेशों के जरिये स्वच्छता के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया जायेगा. विभाग का मानना है कि बच्चों को स्वच्छता संबंधी सीख देने पर वे अपने माता-पिता, अभिभावकों व घर के बुजुर्गो को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे. इसी को आधार बनाते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सूबे के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का विशेष अभ्यास पुस्तिका नि:शुल्क बांटने की पहल करने जा रहा है.
बीटीबीसी छापेगा कॉपी, पीएचइडी देगा फंड
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन (बीटीबीसी) के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है. शिक्षा विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल व वहां नामांकित छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गयी है. दूसरी ओर बीटीबीसी से अधियाचना (रिक्विजेशन) मांगा जायेगा, ताकि बजट के अनुसार फंड की व्यवस्था की जा सके.
आठ पन्नों पर होगा संदेश
पीएचइडी विभाग द्वारा नि:शुल्क वितरित किये जाने वाली कॉपियों के आवरण पृष्ठ पर स्लोगन के रूप में स्वच्छता संबंधी तीन मुख्य संदेश दिये गये हैं. पहला संदेश-पीने के पानी में बरतो सावधानी. दूसरा संदेश- शौचालय का उपयोग, रखे निरोग और तीसरा संदेश है- रखो साफ अपने हाथ, देगी सेहत हमेशा साथ. आवरण पृष्ठ के अलावे इस विशेष अभ्यास पुस्तिका के शुरुआत के चार पन्नों व अंत के चार पन्नों पर स्वच्छता के विभिन्न आयामों के संदर्भ में जागरूकता का पाठ सिखाया गया है.