भागलपुर: लोक सेवा अधिकार (आरटीएस) के एक्सपायर आवेदनों को लेकर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में बताया गया कि पिछले सप्ताह आरईएस के तहत 1408 आवेदन एक्सपायर हुए. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने इस संबंध में सभी सक्षम अपीलीय प्राधिकार को स्वत: संज्ञान लेते हुए दोषी पदाधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बैठक में समीक्षा के दौरान एमजेसी तीन, सीडब्लूजेसी के 13 व लोकायुक्त से संबंधित चार लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. जनशिकायत की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक कुल 4799 मामले लंबित हैं. डीडीसी श्री रंजन ने सभी मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
इसके अलावा उन्होंने सेवांत लाभ के लंबित मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.