भागलपुर: बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि दो मंजिला पेंशनर भवन के लिए चंदा देने वालों के नाम संगमरमर प्लेट में अंकित किया जायेगा.
बैठक की जानकारी देते हुए जिला सचिव कपिलदेव राय ने बताया कि इसके अलावा बैठक में दिनांक एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को पे बैंड एवं पे ग्रेड के आधार पर पुनरीक्षित पेंशन देने में आनाकानी को लेकर उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का भी निर्णय लिया गया.
साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों ने पेंशनर भवन के उद्घाटन के लिए सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन को आमंत्रित करने को कहा.