भागलपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर विधानसभा को भंग कर नया जनादेश प्राप्त करने की मांग की है. कांग्रेस की टाउन सिटी फ्लैगशिप कमेटी के अध्यक्ष अवनीश कुमार, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, नरेश यादव, अम्बर ईमाम, शाहीन अख्तर, रंजीत मंडल, गौरव राय आदि ने बैठक कर भाजपा-जदयू के अलग होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने मिल कर लड़ा था और भाजपा के वोटर ने भी जदयू उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था और प्रदेश में सरकार बनी थी.
बिहार की जनता ने लालू प्रसाद के खिलाफ दोनों दलों के संयुक्त रूप से एक उम्मीदवार होने पर मत दिया था. अब एक घटक दल भाजपा सरकार से अलग हो चुकी है और सरकार अल्पमत में आ चुकी है.
कांग्रेसियों ने कहा कि अपने को नैतिकता के मामले में सबसे सर्वश्रेष्ठ कहने वाले नीतीश कुमार को अब नैतिकता आधार पर विधानसभा भंग कर दोबारा अपने दम पर जनता के बीच जाना चाहिए. इससे बिहार की जनता अपनी ताकत किस दल को देगी, यह सामने आ जायेगा.