ऑनलाइन टिकट बुक कर टिकट किराया अब किश्तों में अदा किया जा सकता है. दरअसल, आइआरसीटीसी ने टिकट पेमेंट में एक नया विकल्प शामिल किया है. अब रेल यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने के बाद रेल किराया इएमआइ से अदा कर सकेंगे. इससे पहले वेबसाइट पर टिकट पेमेंट के लिए क्रेडिट, डेबिट और नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध थी. अब पेमेंट मोड में इएमआइ का ऑप्शन शामिल कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.
इएमआइ पर क्लिक करते ही क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जायेगी. इसे भरते ही टिकट का पूरा किराया आइआरसीटीसी के खाते में चला जायेगा, लेकिन आपको ये राशि बैंक को चुकाने के लिए इएमआइ का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको किश्तों में भुगतान करेंगे. जितने रुपये व जितने महीने की किस्त बनेगी, ऑटो पेमेंट मोड से उतनी राशि आपके खाते से कट जायेगी. आइआरसीटीसी के एक अधिकारी अच्युत सिंह ने बताया कि इएमआइ से पेमेंट करने की सुविधा फिलहाल सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर को ही मिल पायेगी, जिसे बाद में अन्य बैंकों में विस्तारित किया जायेगा.