13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकबा-खुलूश से होती है कुरबानी

भागलपुर: सोमवार को मनाये जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईदगाह व मसजिदों के आसपास के क्षेत्रों की साफ -सफाई करायी गयी है. ईदगाहों व मसजिदों में टेंट व जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है. सोमवार को दी जाने वाली कुरबानी के लिए रविवार को लोगों ने तातारपुर चौक पर […]

भागलपुर: सोमवार को मनाये जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईदगाह व मसजिदों के आसपास के क्षेत्रों की साफ -सफाई करायी गयी है. ईदगाहों व मसजिदों में टेंट व जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है.

सोमवार को दी जाने वाली कुरबानी के लिए रविवार को लोगों ने तातारपुर चौक पर लगे बकरा बाजार में बकरे की खरीदारी की. इसके अलावा लच्छा, सेवई व श्रीमाल (मोटी रोटी) की भी लोगों ने खरीदारी की. बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

अल्लाह के हुक्म को मानें : ऐसे तो हर अम्ल अल्लाह को पसंद है. जिस तरह हजरत इब्राहिम अलैह सलाम अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे हजरत इस्माईल अलैह सलाम को कुरबान करने को तैयार हो गये. उक्त बातें बरहपुरा जामा मसजिद के नायब-ए- इमाम हाफिज अनस बीन-मल्लिक उर्फ मिंटू ने कही. उन्होंने कहा कि कुरबानी हजरत इब्राहिम अलैह सलाम व हजरत पैगंबर साहब की सुन्नत है. हजरत ने अल्लाह के हुक्म को मानते हुए अपने इकलौते व दिल अजीज बेटे की कुरबानी करने का हुक्म मान अल्लाह की बंदगी की. लेकिन आज के मुसलमान कुरबानी का मतलब सिर्फ जानवरों की नुमाइश करना जानते हैं. कुरबानी तकबा व खुलूश से होती है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बकरीद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी रैफ, बीएमपी के पुरुष व महिला जवानों की तैनाती की गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि बकरीद को लेकर सिटी डीएसपी के अलावा जिले के विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों को विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है. उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें