13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता का सजा दरबार, उमड़ी भीड़

भागलपुर : सप्तमी पूजा को शहर के सभी दुर्गा स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी. श्रद्धालुओं के पूजन के लिए माता के दरबार का पट खोल दिया गया. पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा शहर श्रद्धा, भक्ति व आराधना में डूबा है. महाअष्टमी को माता की […]

भागलपुर : सप्तमी पूजा को शहर के सभी दुर्गा स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी. श्रद्धालुओं के पूजन के लिए माता के दरबार का पट खोल दिया गया. पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा शहर श्रद्धा, भक्ति व आराधना में डूबा है. महाअष्टमी को माता की खोइचा भरायी, संधि पूजन व निशा पूजन होगा.

शहर के विभिन्न दुर्गा स्थानों मारवाड़ी पाठशाला, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, महाशय ड्योढ़ी, मंदरोजा, बड़ी खंजरपुर, बरारी, मिरजान हाट, आदमपुर, गोशाला, लहरी टोला, परबत्ती, उर्दू बाजार, दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी,भीखनपुर, नाथनगर, कंपनीबाग, मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों पर सप्तमी पूजा पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पट खोल दिया गया. जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में प्रात: प्राण-प्रतिष्ठा पूजा बांग्ला विधि-विधान से कराया गया. दोपहर में गन्ना, कद्दू आदि की बलि दी गयी.

इसी दौरान खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. आयोजन में अध्यक्ष डॉ आरएन झा, सचिव बबन साहा, विभू घोष, कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कर्मकार, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ डीपी सिंह, डॉ शांतनु घोष, डॉ शंकर, डॉ मृत्युंजय चौधरी, स्वर्ण कमल साहा, रमेश चंद्र मिश्र, डॉ ओम प्रकाश, डॉ सोमन चटर्जी, प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष अचिंत कुमार साधु, सरदार हर्षप्रीत सिंह आदि का योगदान है. गुरुवार को अष्टमी पूजा होगी. कचहरी चौक पर सप्तमी पर बुधवार को प्रात: नौ बजे प्राण-प्रतिष्ठा पूजन कराया गया. अष्टमी व नवमी को खिचडी एवं दशमी को हलुवा का भंडारा होगा. एकादशी की रात्रि में माता का जागरण होगा. मंदीचक गढैया में बुधवार को प्रात: नौ बजे प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. शाम को पट विधि-विधान से पूजा के बाद खोला गया. आदमपुर चौक स्थित दुर्गा स्थान पर बुधवार प्रात: प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें