भागलपुर : सबौर मेन रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक के पास मंगलवार शाम साढ़े छह बजे अपराधियों ने व्यवसायी योगेंद्र शर्मा (35) को गोलियों से छलनी कर दिया. वारदात उस समय हुई, जब मां दुर्गा स्टोर के संचालक दुकान बंद कर अपने घर फरका जा रहे थे. सबौर पानी टंकी के पास योगेंद्र की प्लाइ वुड की दुकान है. अपराधियों ने योगेंद्र को नजदीक से तीन गोली मारी.
एक गोली उनके हाथ में लगी और दो लोगी क्रमश: पेट और पीठ में. नाजुक हालत में योगेंद्र को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. दो गोली शरीर के भीतर फंसी है. योगेंद्र के ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. इस मामले में विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिसमें दो नामजद आरोपी अरुण शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
* गोली मारने वाले छह आरोपितों की पहचान
जख्मी व्यवसायी के बहनोई विकास शर्मा (पीपराहा) और साला गुलशन (गोनई, हवेली खड़गपुर) घटना के चश्मदीद हैं. गोलीबारी में दोनों बाल-बाल बचे हैं. इन दोनों के साथ ही योगेंद्र बाइक से घर जा रहे थे. बाइक विकास चला रहे थे, जबकि बीच में गुलशन बैठा था. सबसे पीछे योगेंद्र थे. अपराधियों ने पीछा कर योगेंद्र को टारगेट किया और लगातार तीन गोली उनके शरीर में उतार दी. कुल छह अपराधी दो बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. घटना का कारण व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बताया जा रहा है.
आरोपित अरविंद शर्मा की भी पानी टंकी के पास लकड़ी और प्लाइ वुड की दुकान है. इस मामले में अरविंद के अलावा उसके पिता वाल्मीकि शर्मा, भाई धर्मेंद्र उर्फ धरवीन शर्मा, अरुण शर्मा, अरविंद के बहनोई और मामा का नाम आया है. सभी आरोपित फरका के ही रहनेवाले हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था, बरारी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और जख्मी, चश्मदीद का बयान लिया.
* ताबड़तोड़ फायरिंग से मची भगदड़
हनुमान मंदिर चौक का इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है. लगातार गोली चलने के कारण चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. शाम में कई लोग चौक पर चाय-नाश्ता भी करने आते हैं. स्टेशन से आनेवाले लोग चौक से ही टेंपो पकड़ते हैं. गोली चलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. जख्मी हालत में योगेंद्र को लेकर उसके बहनोई और साला थाना पहुंचे. वहां से सबौर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया.