भागलपुर : जबरन धर्म परिवर्तन करा शादी कराने के मामले में पीडि़त छात्रा की मां ने कहा कि इंसाफ के लिए मरते दम तक लड़ूंगी. मुझे हर हाल में इंसाफ चाहिए. दोषियों को फांसी की सजा मिले. इंसाफ नहीं मिला, तो बेटी के साथ आत्मदाह करूंगी. अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
मुख्यमंत्री से मिल कर आरोपियों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने की मांग करूंगी. चार माह तक पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और अब कह रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. अब तक लड़के के आरोपित माता-पिता, बहन और मामा की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इसे क्या माना जाये. कैसे समझें कि भागलपुर पुलिस मेरे मामले में संजीदा है. महिला ने कहा कि वह अंतिम सांस तक इंसाफ के लिए लड़ती रहेगी.