भागलपुर: पल्स पोलियो का चौथा राउंड 16 जून से चलेगा. इस राउंड में बासा व ईंट भट्ठों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
सोमवार को पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया. सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों के लिए पोलियो कार्यकर्ताओं को समय से पूर्व ही किट बैग उपलब्ध कराने को कहा गया है.
ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले, बासा व बगीचा आदि में रहने वाले परिवारों के आच्छादन पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाये कि एक भी बच्च न छूटे. बैठक में पल्स पोलियो टास्क फोर्स के सदस्य सहित सीडीपीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.