भागलपुर: बिहार पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों को इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य अगवा कर सकते हैं. गृह मंत्रलय ने राज्य के गृह सचिव व डीजीपी को इस आशय की जानकारी दी है. बिहार में भागलपुर, गया समेत कई स्थानों पर विदेशी पर्यटक काफी संख्या में हर साल आते हैं.
इस दौरान आइएम उन्हें निशाना बना सकता है. गृह मंत्रलय के अलर्ट के बाद भागलपुर के आइजी, डीआइजी, एसएसपी को इस आशय की जानकारी डीजीपी स्तर से दी गयी है. एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को गृह मंत्रलय का गोपनीय पत्र संलग्न कर विदेशी पर्यटकों के आगमन के दौरान विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.
क्या है गृह मंत्रालय के पत्र में. गृह मंत्रालय के गोपनीय पत्र में जिक्र है कि हाल ही में इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य ने गिरफ्तारी के बाद इस बात की पुष्टि की है. आइएम और पूर्व सिमी सदस्य इस पर काम कर रहे हैं. आंतकियों ने विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ वैसे पर्यटन स्थल को भी निशाना बनाने की योजना बनायी है, जहां विदेशी सैलानी जुटते हैं.
विक्रमशिला और सुल्तानगंज में जुटते हैं विदेशी. भागलपुर जिले में विक्रमशिला और सुल्तानगंज में हर हाल जाड़े के मौसम में विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है. कोलकाता से बनारस गंगा नदी के जरिये विदेशी सैलानी क्रूज पर सफर करते हैं. इस दौरान भागलपुर में भी उनका पड़ाव रहता है. यहां विक्रमशिला के भग्नावशेष, डॉलफिन सेंचुरी और अजगैबीनाथ मंदिर को देखने के लिए विदेशी आते हैं.
नाथनगर में हो चुकी है विदेशी नागरिक की हत्या
1980 के दशक में नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानाला पुल के पास जर्मन नागरिक की भ्रमण के दौरान हत्या हो चुकी है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने जर्मन नागरिक को दोगच्छी के आसपास गोली मार दिया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था और लूट का सामान और पर्यटक का लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया था. लेकिन घटना के भयभीत जर्मन नागरिक का परिवार बरामद सामान को लेने भागलपुर नहीं आया.
चार स्थान को आतंकियों ने किया चिह्न्ति
विदेशी पर्यटक और पर्यटन स्थल को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने चार स्थान को चिह्नित किया है. सारे स्थान दिल्ली के हैं, जिसमें पहाड़गंज, दिल्ली हाट, चांदनी चौकस पालिका बाजार, जामा मसजिद आदि का इलाका शामिल हैं. उक्त स्थानों पर विदेशी जुटते हैं. भागलपुर में भी विदेशियों का आगमन होता है. विक्रमशिला और सुल्तानगंज में काफी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. इस कारण सुरक्षा के लिए लिहाज से यहां भी चौकसी का निर्देश दिया गया है.