भागलपुर: शहर में बुधवार को जबरदस्त बिजली संकट रहा. सीएस, बरारी व टीटीसी सब स्टेशन से जुड़े मोहल्ले में घंटों बिजली गायब रही. शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बारिश होने से सुबह से रात तक बिजली की व्यवस्था चरमरायी रही.
शहर में दो घंटे भी बिजली लोगों को नहीं मिली. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी व बिजली मिस्त्री बिजली को दुरुस्त करने में तत्पर नहीं दिखे. इससे पहले नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन पर बिजली विभाग के अधिकारी एक सप्ताह पहले से ही बिजली की स्थिति ठीक करने में लगे रहते थे, लेकिन इस बार स्थिति उलट थी. बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब सबौर ग्रिड के पास 33 हजार का तार गिरने से कई इलाके में सुबह शाम तक बिजली नहीं रही. सबसे खराब स्थिति भीखनपुर इलाके की रही, तीन जगहों पर तार टूटने व कई जगह इंसुलेटर पंर करने से सुबह से लेकर रात भर बिजली की स्थिति ठीक नहीं रही. बारिश होने से तार को ठीक करने में भी बिजली मिस्त्री को परेशानी हुई. एसडीओ कार्यालय के पास पेड़ की बड़ी टहनी गिर जाने से देर शाम तक यातायात बाधित रहा.
बिजली नहीं रहने से सुबह से लेकर रात भर पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. हर दिन जिस वाटर वर्क्स से 38 लाख गैलन पानी की सप्लाइ होती थी,वहां बिजली नहीं मिलने से 15 से 20 हजार गैलन ही पानी की सप्लाइ हो पायी. जिनके घर में चापाकल नहीं था, वह दूसरे के घर में लगे चापाकल से पानी भर के ला रहे थे.
बोर्ड को लिखा गया था पत्र : बिजली नहीं मिलने से लोगों की परेशानी को देखते हुए अधीक्षण अभियंता ने बिजली बोर्ड को फ्रेंचाइजी कंपनी को अयोग्य घोषित करते हुए इसके करार को रद करने के लिए तीन बार पत्र लिखा . अधीक्षण अभियंता ने कंपनी को सुधार के लिए अल्टीमेटम भी दिया था, लेकिन बिजली में सुधार नहीं हुआ.