नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के आगे एनएच 31 से आशाटोल जाने वाली सड़क पर पुराना स्टेट ट्यूबवेल के पास बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पंचायत सचिव जयप्रकाश गुप्ता से 2.67 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे. घटना की जानकारी पंचायत सचिव ने भवानीपुर थाना पहुंच कर दी.
थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया पंचायत सचिव ने आवेदन दिया है. कार्रवाई की जायेगी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी शेखर कुमार व डीएसपी रामाशंकर राय घटनास्थल पर पहुंचे और पंचायत सचिव से जानकारी ली. पंचायत सचिव ने बताया कि भागलपुर से नारायणपुर स्टैंड पर उतरने पर वार्ड सदस्य मनोज साह को फोन कर उन्होंने मोटरसाइकिल मंगायी. पेट्रोल पंप पर तेल भरा कर आशा टोल वृद्धा पेंशन का पैसा वितरण करने जा रहे थे.
रास्ते में स्टेट ट्यूबवेल के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखा कर उन्हें रोका और रुपये से भरा झोला छीन कर भाग निकले. वार्ड सदस्य मनोज साह ने बताया कि लुटेरा टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार था. सामने आने पर पहचान सकता हूं. एसपी शेखर कुमार को पंचायत सचिव ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने स्टेट बैंक की मथुरापुर शाखा से छह लाख 18 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद भागलपुर स्थित अपने घर चले गया. जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल में वृद्धा पेंशन बांटने के लिये 2.67 लाख रुपये लेकर जा रहे थे. एएसपी रामाशंकर राय ने कहा कि मामले की सच्चई जल्द ही सामने आ जायेगी. इससे पहले एक अगस्त को बलाहा चौक पर अजरुन यादव नामक व्यक्ति से बाइक सवार अपराधी 40 हजार रुपये छीन कर भाग गया था.
कहते हैं बीडीओ. बीडीओ अभिनव भारती ने बताया जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत में दो अगस्त को मध्य विद्यालय आशाटोल में शिविर लगा कर पेंशन का वितरण करना था. एक अगस्त को ही मैने सचिव को चेक दे दिया था. आज पेंशन बांटने के बारे में मुङो सचिव या मुखिया ने कोर्ठ जानकारी नहीं दी थी.
कहते हैं एसपी. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की राशि वितरण करने के लिए प्रशासन से सुरक्षा लेना अनिवार्य है. लेकिन, पंचायत सचिव ने न तो बीडीओ को जानकारी दी और न ही प्रशासन से सुरक्षा मांगी.