भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता कर कहा कि नागरिकता संशाेधन बिल अधिकार देने वाला बिल है. इस बिल पर कांग्रेस हाय-तौबा क्यों मचा रही है. इस बिल पर कांग्रेस की नीयत में खोट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट लेने के लिए महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल करती है, जबकि केंद्र सरकार महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलती है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आयें.
Advertisement
अधिकार देनेवाला है नागरिकता बिल
भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता कर कहा कि नागरिकता संशाेधन बिल अधिकार देने वाला बिल है. इस बिल पर कांग्रेस हाय-तौबा क्यों मचा रही है. इस बिल पर कांग्रेस की नीयत में खोट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट लेने के […]
उन्होंने कहा कि देश के 250 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री व सांसद बिल के समर्थन में संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार में 30 दिसंबर को तिरंगा झंडा फहरायेंगे. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे.
नकली गांधी बनकर देश को गुमराह कर रहे राष्ट्रविरोधी : अश्विनी चौबे
नवगछिया : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित हिंदू, फारसी, सिख, ईसाई धर्म के लोगों को वर्ष 2003 के में लोक सभा में कांग्रेस के नेताओं ने भी नागरिकता देने की मांग की थी. आज जब नागरिकता कानून लागू कर दिया गया तो नकली गांधी और विपक्ष के लोग बेचैन हो गये हैं.
नकली गांधी देश को बांटने का काम कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि अरविंद के अखंड भारत के सपने को पूरा कर रहे हैं. मंत्री चौबे नवगछिया के नयाटोला में स्टेशन चौक के पास आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम पर परिचर्चा में बोलते हुए कहा नकली गांधी कुर्सी की लालच में देश की जनता को भड़का रहे हैं.
कार्यक्रम में मंत्री ने फिर से मनोनित पुलिस जिला नवगछिया के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल सहित सभी मंडल अध्यक्षों को माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नरेश प्रसाद साह, मुकेश राणा, अरविंद चौधरी, विजय चौधरी, महंत नवल किशोर दास, सत्यप्रकाश झा, मनोज पांडे, आलोक सिंह, सज्जन अवस्थी, चंद्रकिशोर शर्मा, सदानंद भगत, मुरारी चिरानिया, कौशल जायसवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement