भागलपुर : भागलपुर से बादे लौट रहे अवधेश कुमार (35) को सोमवार को देर रात जगदीशपुर थाना से महज दो सौ फिट की दूरी पर स्थित बजरंगबली चौक पर एक ट्रक ने कुचल दिया.
अवधेश बाइक से अपने घर लौट रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बादे गांव के साथ बाजार के पास रहनेवाले करीब दो सौ से ज्यादा लोगों की आक्रोशित भीड़ मौके पर पहुंची और बारी-बारी कर छह ट्रक व एक कार को आग के हवाले कर दिया.जबकि 50 से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ की गयी. मौके पर भीड़ को काबू करने पहुंची पुलिस ने लाठियां भी भांजी और दो उपद्रवियों को हिरासत में लिया.