27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. तो कैसे विकसित होगा हैंडलूम कलस्टर

भागलपुर: केंद्र सरकार ने आम बजट में भागलपुर के हैंडलूम कलस्टर विकसित करने की घोषणा की है, लेकिन भागलपुर औद्योगिक परिक्षेत्र के 20 हजार से अधिक बुनकरों के समक्ष रोजी-रोटी का खतरा मंडराने लगा है. बुनकरों की हैंडलूम कलस्टर की मांग को सरकार ने पूरी तो कर दी, लेकिन इसे विकसित करने के लिए मूलभूत […]

भागलपुर: केंद्र सरकार ने आम बजट में भागलपुर के हैंडलूम कलस्टर विकसित करने की घोषणा की है, लेकिन भागलपुर औद्योगिक परिक्षेत्र के 20 हजार से अधिक बुनकरों के समक्ष रोजी-रोटी का खतरा मंडराने लगा है.

बुनकरों की हैंडलूम कलस्टर की मांग को सरकार ने पूरी तो कर दी, लेकिन इसे विकसित करने के लिए मूलभूत सुविधा, समुचित यातायात की व्यवस्था नहीं की. यहां के बुनकर प्रतिनिधियों व व्यवसायियों की हवाई सेवा की मांग भी पूरी नहीं हुई और अधिकतर संपर्क पथ कहलगांव, सुल्तानगंज व हंसडीहा मार्ग बंद हो गये. ऐसे में हैंडलूम कलस्टर कैसे विकसित होगा.

ऑर्डर कैंसिल होने का मंडरा रहा खतरा : बुनकर प्रतिनिधियों के अनुसार भागलपुर सिल्क सिटी केवल भागलपुर शहरी क्षेत्र से नहीं, बल्कि भागलपुर प्रमंडल के समीपवर्ती इलाका के बुनकरों के सहयोग से है. बुनकर प्रतिनिधि मो अलीम अंसारी ने बताया बौंसी प्रखंड के डहुआ, महराणा, धौरेया प्रखंड के बाबूडीह, लौआ बांध, सिंगारपुर, रजाैन प्रखंड के 13 माइल, कैथा, चकवीर, जगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी, मुस्तफापुर, कमालचक, नया टोला के 20 हजार से अधिक बुनकर परिवारों की रोजी-रोटी कपड़ा बुन कर ही चलती है.

हंसडीहा मार्ग बंद होने से भागलपुर से कच्च माल सूत, रंग, तसर कोकून ले जाने की उनकी परेशानी बढ़ गयी है. ट्रेन से थोड़ा-बहुत कच्च माल ले जा सकते हैं, लेकिन उनका कारोबार नहीं चल पायेगा. तेरह माइल के कुदुस अंसारी का कहना है कि भागलपुर बाजार से सूत, तसर कोकून व रंग की खरीद होती है.अपने माल को तैयार करने के लिए भागलपुर से जुड़ना उनकी मजबूरी है. चकवीर के मुख्तार अंसारी का कहना है भागलपुर के अलावा कोई समीपवर्ती बाजार नहीं, जहां से रंगाई, छपाई समेत कच्च माल उपलब्ध हो. डोहुआ के सलामुन अंसारी एवं नियाज अंसारी का कहना है उनसे जुड़े अन्य कामगार को तो रोजगार ही नहीं मिल पा रहा है. पुरैनी के बुनकर शमशेर का कहना है पहले बिजली परेशानी थी, अब यातायात की. यहां के जनप्रतिनिधि व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सिल्क सिटी को विकसित करने के लिए हमेशा हवाई सेवा की मांग कर रहे थे. अब तो सड़क मार्ग ही भंग हो गया है. शीघ्र सड़क मार्ग दुरुस्त नहीं हुआ, तो हैंडलूम कलस्टर विकसित होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें