27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मालदा-पटना इंटरसिटी में उत्कृष्ट रैक

भागलपुर : भागलपुर के रास्ते सप्ताह में तीन दिन चलने वाली मालदा-पटना इंटरसिटी उत्कृष्ट रैक के साथ चला करेगी. मालदा कोचिंग डिपो में उत्कृष्ट रैक में ट्रेन नंबर 13415/16 मालदा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक को अपग्रेड किया गया है. ट्रेन का नया लुक यात्रियों को बेहद पसंद आयेगा. ट्रेन में एंट्री गेट पर सूचना […]

भागलपुर : भागलपुर के रास्ते सप्ताह में तीन दिन चलने वाली मालदा-पटना इंटरसिटी उत्कृष्ट रैक के साथ चला करेगी. मालदा कोचिंग डिपो में उत्कृष्ट रैक में ट्रेन नंबर 13415/16 मालदा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक को अपग्रेड किया गया है. ट्रेन का नया लुक यात्रियों को बेहद पसंद आयेगा. ट्रेन में एंट्री गेट पर सूचना पोस्टर, कोच के अंदर विरासत और प्राकृतिक दृश्यों के चित्र रहेंगे. रेलवे बोर्ड ने प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत ट्रेनों को उत्कृष्ट रैक से चलाने की शुरुआत की है और साहिबगंज-किऊल सेक्शन की उत्कृष्ट रैक वाली पहली ट्रेन है.

रेट्रो रिफ्लेक्टिव डेस्टिनेशन बोर्ड यात्रियों को करेगा आकर्षित : ट्रेन के कोच बाहर और अंदर दोनों तरफ से सामान्य ट्रेनों से अलग विभिन्न रंगों की डिजाइन वाले होंगे. रेट्रो रिफ्लेक्टिव (चमकदार) डेस्टिनेशन बोर्ड औरों से अलग नजर आयेंगे अौर यह यात्रियों को आकर्षित करेगा. वहीं, एंट्री गेट पर सूचना पोस्टर, कोच के अंदर विरासत और प्राकृतिक दृश्यों की तसवी रहेंगी, जो बेहद आकर्षक होंगे. एलइडी लाइट्स, ट्रेन की समय सारिणी, चार्जिंग पाइंट, आधुनिक स्विच के साथ ही कई सुविधाएं ट्रेन में रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें