तीन नये सदस्यों ने भी बैठक में लिया हिस्सा
Advertisement
दैनिक सफाई कर्मियों के मानदेय में वृद्धि सफाई व्यवस्था को निजी हाथों में देने पर चर्चा
तीन नये सदस्यों ने भी बैठक में लिया हिस्सा भागलपुर : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये. बैठक में कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करने के अलावे कूड़ा निस्तारण के तीन जोन में डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन चिन्हित करने का भी निर्णय लिया […]
भागलपुर : नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये. बैठक में कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करने के अलावे कूड़ा निस्तारण के तीन जोन में डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन चिन्हित करने का भी निर्णय लिया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने दैनिक सफाई कर्मियों के दैनिक मजदूरी को 425 रुपये करने पर विचार करने की बात अपने एजेंडे के माध्यम से दी तो इस पर निर्णय ले लिया गया कि दैनिक सफाई कर्मियों का नियमानुसार मानदेय में वृद्धि किया जाये.
वहीं निगम के होल्डिंग टैक्स के स्त्रोत को बढ़ाने के लिए इसके निजीकरण करने को लेकर भी बात की गयी. वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर मैन पावर आउटसोर्सिंग करने पर विचार किया गया. मेयर सीमा साहा के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निगम की जमीन को चिन्हित कर उसकी बाउंड्री निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में स्थायी समिति के तीन नये सदस्य सदानंद चौरसिया, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह और फरीदा आफरीन भी शामिल हुई. हालांकि ये सदस्य शपथ नहीं ले पाये हैं.
समय पर काम नहीं करने वाले संवेदक होंगे ब्लैक लिस्टेड : वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि वैसे संवेदक जो निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. शहर के सभी हथिया नाला की सफाई और इसे अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में दो सौ कंबल देने का निर्णय लिया गया. 15 दिसंबर तक वितरण करने का निर्णय लिया गया. वहीं सफाई कर्मियों को ठंड में गर्म कपड़े देने पर भी चर्चा हुई. बैठक में डीप बोरिंग सहित अन्य योजना में काम तेजी लाने को कहा गया.
तिलकामांझी हटिया रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सफाई व्यवस्था को ले वार्ड को 10 जोन में बांटा जायेगा : तिलकामांझी हटिया में लगे अतिक्रमण का मामला उठा. बैठक में निर्णय लिया गया गया तिलकामांझी से हटिया रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा और इसको लेकर टीम का गठन किया जायेगा. वहीं सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक से 51 वार्डों 10 जोनों में बांटने का निर्णय लिया गया है. अभी चार जोन मे बांटा हुआ है.
हर सप्ताह मिलेगा हर वार्ड को एक बोरा चूना व दो बोरा ब्लीचिंग : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया किहर माह एक वार्ड में मिलने वाले एक बोरा ब्लीचिंग और दो बोरा चूना की जगहय यह हर सप्ताह दिया जायेगा. एक से पांच वार्ड में घर-घर कूड़ा डस्टबीन देने का निर्णय लिया गया.
अभी तक निगम ने जैन पोर्टल के माध्यम से दस हजार डस्टबीन की खरीद की है. वहीं अभी एक लाख से अधिक डस्टबीन की खरीद बाकी है. बैठक में मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी, समिति सदस्य पार्षद निशा दुबे, प्रसेनजीत सिंह, सदानंद चौरसिया, नीतू देवी, उषा देवी, फरीदा आफरीन, साबिहा रानू, उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा, उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा सहित निगम के शाखा प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement