भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के श्रम विभाग ऑफिस के परिसर में बारह वर्षीय बालक मो आजाद (भीखनपुर, गुमटी नंबर-3) के साथ दुराचार व हत्या मामले के आरोपी सूरज तांती (मायागंज झोपड़पट्टी) को कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात बरारी से गिरफ्तार कर लिया.
सूरज बरारी स्थित एक घर की छत पर पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर सोया था. तभी कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा. पुलिस को देख सूरज टंकी से नीचे कूदने की भी कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस के आगे उसका सारा दावं फेल हो गया. पूछताछ में सूरज ने अपना सारा जुर्म भी कबूल कर लिया.
एक आरोपी पहले पकड़ा जा चुका है
उसने बताया कि मंगल गोस्वामी (कुप्पाघाट) और सद्दाम (पथरगामा, गोड्डा) के साथ मिलकर उसने आजाद की हत्या की थी. हत्या से पहले आजाद से दुराचार भी किया गया था. पूर्व में आरोपी मंगल पकड़ा जा चुका है, जबकि सद्दाम अब तक फरार है. आजाद 16 अप्रैल से लापता था और 18 अप्रैल को उसकी लाश मिली थी. अपराधियों ने उसका चेहरा ईंट-पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया था. एक दिन बाद कपड़े से लाश की पहचान हुई थी. सूरज की गिरफ्तारी में बरारी और तिलकामांझी पुलिस भी शामिल थी. मृत बालक आजाद के माता-पिता नहीं हैं. वह अपनी दादी के साथ रहता था.