भागलपुर/नवगछिया : नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित सधुआ गांव निवासी श्रीकांत मंडल के पुत्र अखिलेश मंडल उर्फ अक्ला मंडल को एसटीएफ की टीम ने हबीबपुर के दाउदबाट से गिरफ्तार कर लिया. वह 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी है. अखिलेश पर गोपालपुर थाने में हत्या, डकैती व शस्त्र अधिनियम सहित आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.
अखिलेश की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती इन दिनों नवगछिया एसपी के प्रभार में है. दोनों जिलों के अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है. एसएसपी ने बताया कि अभियान से जल्द ही कई इनामी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मोती यादव गिरोह से अक्ला की अदावत चल रही है. दोनों गिरोेहों के बीच अदावत के कारण क्षेत्र में कई बड़े आपराधिक वारदात हाे चुकी है. अक्ला का भाई भक्ता भी अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. इन दिनों भक्ता फरार चल रहा है. भक्ता ही गिरोह का संचालन करता है.