भागलपुर : जिले के सबौर-जमसी पथ पर ललमटिया पुल के पास कृषि महाविद्यालय के बाउंड्री वॉल के गड्ढे में मायागंज निवासी मुकेश यादव के पुत्र दीपक कुमार 19 का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान जेब मे पड़े आधार कार्ड से हुई.
जानकारी के अनुसार, युवक के सीने में गोली मार कर हत्या की गयी है. मौके पर सबौर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी सहित अन्य पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखने वालों की लंबी कतार लग गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.