भागलपुर : बारिश और बूंदा-बांदी के बीच धनतेरस पर शुक्रवार को ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सर्राफा व बरतन बाजार पर खूब धन बरसे. बैंक, पोस्टअॉफिस व शेयर बाजार में भी मारामारी रही. कुल मिलाकर शहरभर में ही 350 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है.
अॉटोमोबाइल का बाजार रहा गरम : धनतेरस पर 4000 बाइक व 500 कार समेत अन्य फोर व्हीलर बिके. जबकि ट्रैक्टर व ऑटो की भी खूब बिक्री हुई. कुल मिलाकर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 60 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है. सबौर रोड के स्थित अलग-अलग कंपनी के छह शोरूम से 30 करोड़ का कारोबार हुआ. सेल्स मैनेजर पारिजात मिश्रा ने बताया कि टाटा मोटर्स से धनतेरस के दौरान 60 गाड़ियों की बिक्री हुई. हुंडई के नीरज कुमार ने बताया कि 100 गाड़ियों की डिलीवरी हुई.
बाइक की बिक्री में 30 फीसदी तक का इजाफा
ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू-व्हीलर के कारोबार में 25 से 30 फीसदी तक इजाफा हुआ. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि यहां से 560 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. पूरे जिले में 1700 हीरो बाइक की बिक्री हुई. जबकि, बारिश के कारण 70 गाड़ियों की डिलीवरी नहीं हो सकी. मुख्य बाजार क्षेत्र शोरूम में 200 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. होंडा शोरूम से 1000 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. बजाज शोरूम के संचालक आशीष रंजन ने बताया कि धनतेरस से एक दिन पहले 57 गाड़ियों की डिलीवरी हो चुकी है. धनतेरस के दिन 800 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. जबकि, भागलपुर सुजुकी शोरूम से 400 गाड़ियों की डिलीवरी हुई.
पांच करोड़ के बिके मोबाइल
इस बार मोबाइल के कारोबार में इजाफा हुआ है. शहर समेत कस्बाई क्षेत्रों में पांच करोड़ तक के मोबाइल के कारोबार का अनुमान है.