भागलपुर : जिले में शारदीय नवरात्र विधि-विधान से संपन्न हो गया. विभिन्न गंगा घाटों पर माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इससे पहले नवमी को कन्या पूजन हुआ व दशमी को कलश विसर्जन हुआ. कलश विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने जैयंती धारण कर परिवार व समाज कल्याण की मंगल कामना की. कई स्थानों पर बांग्ला विधि-विधान से पूजा हुई, तो कई स्थानों पर वैदिक विधि-विधान से मां की पूजा हुई. छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक लोगों ने दशहरा मेला का लुत्फ उठाया.
Advertisement
पंडालों में विराजी मां दुर्गा को दी विदाई
भागलपुर : जिले में शारदीय नवरात्र विधि-विधान से संपन्न हो गया. विभिन्न गंगा घाटों पर माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इससे पहले नवमी को कन्या पूजन हुआ व दशमी को कलश विसर्जन हुआ. कलश विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने जैयंती धारण कर परिवार व समाज कल्याण की मंगल कामना की. कई स्थानों पर […]
कहीं विजयादशमी को, तो अधिकतर स्थानों पर एकादशी को प्रतिमा विसर्जित
कई स्थानों पर मंगलवार को विजया दशमी के मध्य रात्रि में ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ और कई स्थानों पर बांग्ला विधि के अनुसार मंगलवार को शोभायात्रा के साथ माता प्रतिमा का विसर्जन भावुक मन से किया गया. शहर की अधिकतर प्रतिमा दुर्गा पूजा महासमिति के तहत एकादशी पर बुधवार को प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी और देर शाम मायागंज मुसहरी घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन बारी-बारी से किया जाता रहा.
मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान की प्रतिमा को डांडिया नृत्य कर विसर्जन के लिए विदा किया गया. विसर्जन के दौरान ढोल-ढाक के साथ मां दुर्गा केजयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में माता के स्वागत के लिए लोग नम आंखों के साथ खड़े दिखे. अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नदी व तालाब में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. विजया दशमी की रात्रि नाथनगर सीटीएस में पाप व भ्रष्टाचार के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया. वहीं नवमी को कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. सभी स्थानों पर हरेक वर्ग व उम्र के लोगों ने मिल कर दशहरा मेला का लुत्फ उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement