भागलपुर : ट्रैफिक के नये नियम लागू होते ही पूरे शहर में बगैर कागजात व हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों में हड़कंप मच गया. रविवार को पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी चौक-चौराहों पर सक्रिय नजर आये. तिलकामांझी चौक पर खुद यातायात प्रभारी रविंद्र महतो चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 19 वाहनों से 12 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
चेकिंग होता देख बिना हेलमेट वाले गली से भागे : नये नियम के तहत रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान को होता देख बिना हेलमेट वाले काफी दूर से ही अपनी बाइक को गली के गलियों से लेकर भागे.