10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी चौक पर टूट कर गिरा तार मची अफरातफरी

भागलपुर: सोमवार रात करीब नौ बजे भीखनपुर जानेवाली मार्ग पर कचहरी चौक से कुछ दूर अचानक हाइटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. इसके साथ ही अफरातफरी मच गयी. लोगों को मोटरसाइकिल छोड़ कर भागना पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया कि सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र में लगातार फोन करने पर रिसीव किया, तो जाकर बिजली कटी. […]

भागलपुर: सोमवार रात करीब नौ बजे भीखनपुर जानेवाली मार्ग पर कचहरी चौक से कुछ दूर अचानक हाइटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. इसके साथ ही अफरातफरी मच गयी. लोगों को मोटरसाइकिल छोड़ कर भागना पड़ा.

लोगों ने आरोप लगाया कि सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र में लगातार फोन करने पर रिसीव किया, तो जाकर बिजली कटी. लगभग 20 मिनट तक सड़क के बीचों-बीच टूटे तार से आग की लपटें उठती रही. तार टूट कर गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इधर, बिजली कटने के बाद भीखनपुर और आसपास इलाका अंधेरे में डूब गया. विलंब से लाइन मैन के पहुंचने के कारण समय से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. रात 12.30 बजे के बाद ही लोगों को बिजली मिली.

मिली पूरी बिजली, आपूर्ति आधी भी नहीं
शहर को 24 घंटे लायक बिजली सोमवार को पूरे दिन और रात मिलती रही, लेकिन आपूर्ति इसकी आधी भी नहीं हो सकी. 60 मेगावाट में 10 मेगावाट सुल्तानगंज को आपूर्ति होने के कारण बिजली कटौती का खेल जारी रहा. इसके बाद लोकल फॉल्ट बिजली आपूर्ति में बाधक बना रहा. पूरे शहर में बिजली को लेकर हाहाकार मचा रहा. जलापूर्ति पर भी जबरदस्त असर पड़ा है. सबसे ज्यादा परेशानी भीखनपुर व आसपास इलाके में हुई. बिजली कटौती के कारण दोपहर के बाद से डेढ़ घंटे के रोटेशन बिजली मिलती रही. दक्षिणी शहर के लोगों का भी हाल बेहाल रहा. हर एक घंटे के बाद आधा-एक घंटे की कटौती होती रही. शाम के बाद बिजली कटौती का सिलसिला तेज हो गया. रात नौ बजे आधा घंटा बिजली मिली, इसके बाद तीन घंटे पर बिजली मिली और 20 मिनट भी नहीं टिकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें