भागलपुर :मायागंज अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार सीतामढ़ी के बथनाहा का रहने वाला कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया मामले में आयुष सिंह सहित चार सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने अपराधी विकास झा सहित फुफेरे भाई सीतामढ़ी के बथनाहा निवासी आयुष सिंह और अज्ञात तीन के विरुद्ध षड्यंत्र रचने और षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में केस दर्ज किया है. साथ ही आयुष के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हवलदार महेश पासवान, जेल कक्षपाल सिपाही रंजय कुमार मंडल, जेल गृहरक्षक दीनानाथ सिंह और जेल गृहरक्षक सियाराम ठाकुर के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्जकिया है.
Advertisement
विकास को भगाने वाला फुफेरा भाई अायुष व चार सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
भागलपुर :मायागंज अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार सीतामढ़ी के बथनाहा का रहने वाला कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया मामले में आयुष सिंह सहित चार सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने अपराधी विकास झा सहित फुफेरे भाई सीतामढ़ी के बथनाहा निवासी आयुष सिंह […]
सोमवार देर रात ही आयुष सिंह सहित सभी आरोपित सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किये जाने के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि मामला भ्रष्टाचार का होने की वजह से भागलपुर कोर्ट ने मामले को पटना स्थित निगरानी कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए सभी आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना ले जाने की अनुमति प्रदान की है. बुधवार को गिरफ्तार सभी पांच अभियुक्तों को मंगलवार देर रात ही पटना के लिये रवाना किया जायेगा. उक्त सभी आरोपितों को पटना निगरानी कोर्ट में पेश करने के लिए केस कर्ता और अनुसंधानकर्ता दोनों को पटना भेजा जायेगा. मामले में बरारी थानाध्यक्ष एसआइ सुनील कुमार झा के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है.
वहीं मामला भ्रष्टाचार का होने की वजह से सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. कोर्ट में पेश किये जाने से पहले सभी आरोपितों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था. मेडिकल जांच में सभी आरोपितों की रिपोर्ट सही पाये जाने के बाद उन्हें मंगलवार देर शाम भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया. मामले में कोर्ट के समक्ष पेश किये गये आयुष सिंह के स्वीकारोक्ति बयान में कई बड़े खुलासे किये हैं. इसमें उसने कई सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों, ठेकेदारों और अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया है.
विकास की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ सक्रिय : भागलपुर पुलिस की कैद से फरार शातिर अपराधी विकास झा उर्फ कालिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसटीएफ की विशेष टीम सक्रिय हो गयी है. दो साल से जेल में बंद कालिया की कुंडली खंगालने के लिए पुलिस उसके गिरोह के बदमाशों और रिश्तेदारों की कुंडली खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement