भागलपुर :राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनडीएमए) हर प्रकार के आपदा से निबटने के लिए ब्लॉक स्तर पर ‘ स्पेशल 30 ‘ तैयार करेगी. इस टीम में रेडक्रॉस व नेहरू युवा केंद्र के अब तक के प्रशिक्षित युवक-युवतियों को तरजीह दी जायेगी. स्पेशल 30 के रूप में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को बम विस्फोट, भूकंप व बाढ़ आदि हर तरह के आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्य शुरू करने की जानकारी मिलेगी.
एक तरह से युद्ध जैसे आपातकालीन समय में भी स्वयंसेवक अहम भूमिका निभायेंगे. टीम के सदस्य ब्लॉक में होनेवाली आपदा संबंधी घटना होने पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के पहुंचने तक अपना काम शुरू कर देंगे. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने उक्त टीम की तैयारी को लेकर 100 दिन का एक्शन प्लान बनाया है. इस प्लान को लेकर स्थानीय नेहरू युवा केंद्र के संयोजक पिछले दिनों पटना में हुई वीडियो कांफ्रेंस में गये थे.