10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये आठ दागी इंस्पेक्टर और दो दारोगा

कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह और मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष राम एकबाल यादव भी लाइन क्लोज भागलपुर :डीजीपी के आदेश पर दागी अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भागलपुर एसएसपी ने भागलपुर पुलिस जिला में थानाध्यक्ष के पद पर स्थापित आठ पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टरों) और दो पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) को थानेदारी से वंचित कर दिया है. […]

कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह और मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष राम एकबाल यादव भी लाइन क्लोज

भागलपुर :डीजीपी के आदेश पर दागी अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भागलपुर एसएसपी ने भागलपुर पुलिस जिला में थानाध्यक्ष के पद पर स्थापित आठ पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टरों) और दो पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) को थानेदारी से वंचित कर दिया है. हटाये गये 10 पदाधिकारियों को लाइन क्लोज किया गया है.
इधर जिला के 14 थानों में नये थानेदारों की भी पोस्टिंग की गयी है. इनमें से दो इंस्पेक्टर थानों में 2009 बैच के दारोगा को थानाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है. विगत 10 जुलाई 2019 को पुलिस मुख्यालय स्तर से हुए वीडियो कांफ्रेंस के दौरान विधि व्यवस्था की स्थिति में सुधार और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी जिला के एसएसपी/एसपी से दागी पदाधिकारियों के नाम की सूची की मांग की थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश को लेकर भागलपुर पुलिस जिला से 10 दागी पुलिस पदाधिकारियों के नाम की सूची बनायी गयी है. मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देश में कहा गया था कि सभी एसएसपी/एसपी अपने जिला के वैसे पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) जिन्हें पूर्व में ब्लैक मार्क दिया गया है, उनकी सूची दो.
सूची में शामिल पुलिस अफसरों को जिन कारणों से दागी माना गया है उसमें शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू न कराने वाले, विभागीय जिम्मेदारी न निभाने वाले, महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वाले, जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिनकी अभिरक्षा के दौरान किसी के साथ हिंसा हुई हो, जिन पर विभागीय कार्यवाही लंबित है, जिनको कोर्ट दोषी करार दे चुका है आदि बिंदु शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें