भागलपुर: एसएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में भागलपुर पुलिस ने बुधवार की रात स्पेशल ड्राइव चला कर पूरे जिले में 260 आरोपी, वारंटी को गिरफ्तार किया है. सर्वाधिक गिरफ्तारी पीरपैंती थाने में हुई.
यहां रात भर में 23 आरोपी, वारंटी पकड़े गये. स्पेशल ड्राइव के बहाने पुलिस ने फेंकू मियां, अंसारी गिरोह, जुगवा मंडल, सत्तन यादव आदि अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. इस साल में अब तक का यह सबसे बड़ा अभियान है. अभियान में भागलपुर शहरी अनुमंडल में 68, कहलगांव अनुमंडल में 155 व विधि-व्यवस्था अनुंडल में 37 गिरफ्तारियां हुई. 260 गिरफ्तारी में 195 आरोपी, वारंटी को थाना स्तर से बेल मिला, जबकि 65 आरोपी को पुलिस ने पहले कोर्ट के समक्ष उपस्थित किया, फिर वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दक्षिणी क्षेत्र में मचा हड़कंप. पुलिस की छापेमारी से शहर के दक्षिणी क्षेत्र में हड़कंप मचा गया. पुलिस ने बिल्ला, सद्दाम, फिरोज, रुस्तम, अंसारी, टिंकू समेत करीब एक दर्जन से अधिक अपराधियों का ठिकानों को खंगाला. इस दौरान पुलिस ने सद्दाम के पिता सोनू को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ चल रही है. इस छापेमारी में मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल समेत कई थानों के अफसर शामिल थे. रात भर एसएसपी स्वयं पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे थे.