डीपीआर बना नहीं, 100 सामान पर 33 करोड़ खर्च का दिया ऑर्डर
Advertisement
डीपीआर बना नहीं, 100 सामान पर 33 करोड़ खर्च का दिया ऑर्डर
डीपीआर बना नहीं, 100 सामान पर 33 करोड़ खर्च का दिया ऑर्डर कौन देखेगा : स्मार्ट सिटी की स्मार्ट अनियमितता भागलपुर : अब तक विभिन्न एजेंसियों से सामान खरीद के ऑर्डर देने का भी जिक्र है. स्मार्ट सिटी कंपनी में स्मार्ट तरीके से अनियमितता की गयी, जिससे कोई काम पर सवाल भी नहीं उठा सके. […]
कौन देखेगा : स्मार्ट सिटी की स्मार्ट अनियमितता
भागलपुर : अब तक विभिन्न एजेंसियों से सामान खरीद के ऑर्डर देने का भी जिक्र है. स्मार्ट सिटी कंपनी में स्मार्ट तरीके से अनियमितता की गयी, जिससे कोई काम पर सवाल भी नहीं उठा सके. सरकार के पैसे का जैसे-तैसे खर्च का खाका तैयार कर दिया जाये.
स्मार्ट सिटी कंपनी ने अब तक कोई डीपीआर तैयार करके योजनाओं पर काम शुरू नहीं किया, लेकिन योजनाओं को लेकर जरूरी सामान का ऑर्डर जारी कर दिया. इन सामान में चौक-चौराहों को वाईफाई करने से लेकर पार्क में हर तरह की सुविधा देने के सामान शामिल हैं. कुल मिलाकर अब तक स्मार्ट सिटी कंपनी ने 100 सामान का ऑर्डर बाजार में दे दिया है. एजेंसियों से कुल सामान की आपूर्ति के एवज में 33 करोड़ 94 लाख चार हजार 472 रुपये दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी के प्रचार-प्रसार पर 11 लाख रुपये से अधिक हो गये खर्च : स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्रचार प्रसार के नाम पर 11 लाख 12 हजार 724 रुपये खर्च कर दिये हैं. इसमें भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की वेबसाइट बनायी गयी. इस वेबसाइट के अलावा स्मार्ट सिटी का डॉक्यूमेंट्री पर विडियो फिल्म बनाया गया. इसके एडवरटाइजमेंट होर्डिंग, एसपिरेशन फिल्म आदि भी किये गये, ताकि स्मार्ट सिटी का व्यापक तरीके से लोग जाने जा सके. उक्त तमाम ऑर्डर वर्ष 2016 के 15 नवंबर से 24 दिसंबर तक हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement