भागलपुर : अंचलों के अधीन चलनेवाले हाट-बाजार की बंदोबस्ती अब पंच-परमेश्वर यानी पंचायती राज संस्थाएं करेगी. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के अधीन हाट-बाजार की बंदोबस्ती की जायेगी और उससे राजस्व की वसूली होगी. अंचल के अधीन चलनेवाले हाट बाजार में अधिकतर विभागीय वसूली हो रही थी.
कोई बोलीदाता के हाट-बाजार बंदोबस्ती नहीं लेने से राजस्व नुकसान हो रहा था. विभाग को उम्मीद है कि पंचायत को देने के बाद बोलीदाता आ जायेंगे और ठीक-ठाक राजस्व आ जायेगा. वर्तमान में जिले में 141 की संख्या में हाट-बाजार व फेरी सेवा की बंदोबस्ती हो रही है. सरकारी नोटिफिकेशन के बाद सैरातों की सुरक्षित राशि के आधार पर वर्गीकरण किया जायेगा और उसे पंचायती राज संस्था के हवाले करेंगे.