सीसीडीसी ने कहा, छात्रों के आवेदन में त्रुटि से हो रही है परेशानी
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. विवि से जारी द्वितीय मेधा सूची में कई छात्रों का नाम गायब है. स्लाइडअप का ऑप्सन उपयोग नहीं करने वाले छात्र दूसरे कॉलेज भेज दिये गये हैं. मामले को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शनिवार को सीसीडीसी से शिकायत करने उनके कार्यालय पहुंचे थे. छात्रों ने बताया कि उन्हें अधिक अंक प्रतिशत प्राप्त है.
दूसरी सूची में दरकिनार कर कम अंक प्रतिशत वाले छात्रों को सूची में शामिल किया गया. छात्रों का आरोप था कि नामांकन के लिए उनका चयन किया गया है. विवि से मोबाइल पर मैसेज भी नहीं भेजा गया. विवि छात्र संघ अध्यक्ष शांतनु ने कहा कि दूसरी लिस्ट में ज्यादातर गड़बड़ी ही मिल रही है. ऐसे में छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया को ऑफलाइन मोड में करने की मांग की है.
नामांकन प्रभारी सीसीडीसी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि जो गड़बड़ी सामने आ रही है, इसमें छात्रों द्वारा आवेदन भरने के दौरान की गयी गलती से त्रुटि सामने आ रही है. जिन लोगों का नाम नहीं आया है. तीसरे लिस्ट में जुट जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. इसके बाद नामांकन पार्टल फिर से खोला जायेगा. छात्र एडिट में जाकर अपनी गलती को सुधार कर सकते हैं, ताकि तीसरे लिस्ट में उनका नाम जुड़ सके.
कॉलेजों में नामांकन आज भी : स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए सभी कॉलेज रविवार को भी खोल कर रखेंगे. सीसीडीसी ने बताया कि सभी कॉलेजों को निर्देश भेज दिया गया है.