भागलपुर: ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल राजपुर मुहरन पथ पर शिवायडीह गांव के पास निर्धारित तिथि के डेढ़ साल बीतने के बाद भी अबतक पुल नहीं बना सका है.
वर्तमान में पुल अर्धनिर्मित अवस्था में है और नदी में पानी भर जाने के कारण निर्माण कार्य बंद है. देवघर की इंडिया प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुल निर्माण का कार्य मिला है. बता दें कि 581.75 लाख से इस पुल का निर्माण कार्य 19 नवंबर 2011 को शुरू हुआ था और 28 नवंबर 2012 तक पुल तैयार करना था.
बिना पुल बने ठेकेदार को कर दिया पेमेंट
इस पुल के निर्माण को लेकर विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि निर्धारित बिना पुल बने ही विभाग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को 3.31 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया है. लगभग 94 मीटर लंबी पुल का निर्माण कार्य के दौरान केवल फाउंडेशन का काम हो सका है. अभी स्ट्रक्चर और सुपर स्ट्रक्चर (ऊपरी ढलाई) का काम बाकी है. कार्य की प्रगति धीमी गति को देख का अनुमान लगाया जा रहा है कि पुल तैयार होने में कम से कम एक साल और लगेगा.
बोले अधिकारी
पुल का फाउंडेशन समेत स्ट्रर को तैयार कर लिया गया है. केवल सुपर स्ट्रर का काम बाकी है. नदी में पानी आने के कारण पुल का निर्माण कार्य बंद है. पांच से छह माह में पुल बन कर तैयार हो जायेगा.
कुमार राकेश, कार्यपालक अभियंता
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर