10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी ने सरकार को नियमित दवा छिड़काव की दे दी गलत रिपोर्ट

भागलपुर : भागलपुर शहर गंदगी और जलजमाव से परेशान है. हर मोहल्ले में मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है. दूसरी ओर सरकार को एक अधिकारी ने यह रिपोर्ट दे दी कि भागलपुर में मच्छर से निजात दिलाने के लिए दवा का नियमित छिड़काव किया जा रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि गलत रिपोर्ट […]

भागलपुर : भागलपुर शहर गंदगी और जलजमाव से परेशान है. हर मोहल्ले में मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है. दूसरी ओर सरकार को एक अधिकारी ने यह रिपोर्ट दे दी कि भागलपुर में मच्छर से निजात दिलाने के लिए दवा का नियमित छिड़काव किया जा रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि गलत रिपोर्ट देनेवाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी द्वारा गलत जवाब भेजा गया है. भागलपुर स्मार्ट सिटी के रूप में चिह्नित है. गुलाम रसूल बलियावी ने भी कहा कि कबीरपुर, चंपानगर, नाथनगर सहित आसपास के जगह में पानी जमा हाेने से मच्छरों की संख्या बढ़ी है.
भागलपुर की यह है स्थिति : गंदगी की यह स्थिति है कि शहर में संक्रमण अपना पांव पसारने लगा है. जल जमाव वाले इलाकों के लोगों में डेंगू को लेकर दहशत है. वार्ड 41 में कई लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. सिकंदरपुर-पटेलनगर, चंपानगर, आबीर मिश्र लेन, सरदारपुर, हुसैनाबाद, एतवारी हाट, लालूचक अंगारी, साहिबगंज साकम, अलीगंज स्पिनिंग मिल परिसर, महेशपुर आदि में मुख्य रूप से
जलजमाव बड़ी परेशानी बन गयी है. वार्ड 41 के हुसैनाबाद व एतवारी हाट के मध्य स्थित रास्ते पर महीनों से जलजमाव है. वार्ड 46 के सिकंदरपुर पानी टंकी के बगल स्थित पटेलनगर में वर्षों से नाले से जलजमाव की समस्या है. यहां पनप रहे मच्छर से 200 से अधिक परिवार पीड़ित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें