भागलपुर : रिमझिम फुहारों से ही शहर के कई इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे से शीतला स्थान चौक तक नालों का पानी सड़क पर उतर अाया.
जबकि बाैंसी पुल के नीचे स्थिति भयावह बन चुकी है. दिनभर यहां गाड़ियों व बाइक के पानी फंसने का दौर जारी रहा. जबकि शहर के ज्यादातर निचले इलाके व दक्षिणी क्षेत्र की स्थिति बदतर होती जा रही है. लोहापट्टी में जल-जमाव से निजात के लिए निगम द्वारा नाला का निर्माण कराया गया, लेकिन इसके बावजूद इसके जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है.