भागलपुर: श्रावणी मेला शुरू होते ही भागलपुर रेलखंड पर गांजा की तस्करी शुरू हो गयी है. तस्कर असम के रास्ते ब्रह्नापुत्र मेल और मालदा से फरक्का एक्सप्रेस से गांजा की तस्करी कर रहे हैं.
श्रावणी मेला के पहले आठ जुलाई को आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस से 21 किलो गांजा जब्त किया था. इस मामले में रेल पुलिस ने नाथनगर निवासी गांजा तस्कर तारा कुमार को गिरफ्तार किया था. गांजा की खेप पकड़े जाने के बाद भी ये तस्कर इसी रूट से गांजा की सप्लाइ कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो भागलपुर स्टेशन पर भी गांजा उतारा जा रहा है और शहर के कई जगहों पर सप्लाइ देने के बाद उसे सुल्तानगंज पहुंचाया जाता है. ब्रह्नापुत्र व फरक्का एक्सप्रेस से गांजा यूपी और दिल्ली तक पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि 2012 में ब्रrापुत्र मेल से आरपीएफ ने भागलपुर स्टेशन पर 40 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को पकड़ा था. साहेबगंज और बंगाल से भी गांजा मंगाया जाता है. ये तस्कर एयर बैग व ट्रॉली बैग में कपड़े के नीचे छुपा कर गांजा की तस्करी करते हैं.