पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Advertisement
सुलतानगंज में मिली डॉल्फिन की निमोनिया से मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा भागलपुर : सुलतानगंज में मिली डॉल्फिन की मौत निमोनिया होने के कारण हुई थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. डॉल्फिन का पोस्टमार्टम भागलपुर के तिलकामांझी स्थित पशु अस्पताल में किया गया. पोस्टमार्टम करनेवाले पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गिरीश कुमार सिन्हा ने बताया कि वह डॉल्फिन का बच्चा था, […]
भागलपुर : सुलतानगंज में मिली डॉल्फिन की मौत निमोनिया होने के कारण हुई थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. डॉल्फिन का पोस्टमार्टम भागलपुर के तिलकामांझी स्थित पशु अस्पताल में किया गया. पोस्टमार्टम करनेवाले पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गिरीश कुमार सिन्हा ने बताया कि वह डॉल्फिन का बच्चा था, जो पांच-छह महीने का था. किसी न किसी संक्रमण से निमोनिया से पीड़ित हो गया था.
उसके लंग्स में सूजन व गाढ़ा फ्लूड पाया गया. सुलतानगंज में पांच जून की शाम को जहाज घाट के किनारे डॉल्फिन मृत अवस्था में मिली थी. वन विभाग के कर्मियों ने उसका पोस्टमार्टम कराया था. सुलतानगंज से कहलगांव तक गंगा का 50 किलोमीटर क्षेत्र गांगेय डॉल्फिन का अभयारण्य है. इस इलाके में सैकड़ों गांगेय डॉल्फिन पाये जाते हैं. गंगा में इसकी डाइव देखने के लिए विदेशों से सैलानी आया करते हैं. विलुप्तप्राय प्राणी की श्रेणी में आने के कारण इसके संरक्षण में सरकार लाखों रुपये खर्च करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement