19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक नर्सरी का होगा जियो टैग

किसानों के लिए है यह याेजना इसमें कोई अनियमितता न हो इसके लिए मुख्यालय ने लिया फैसला जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी व जिला समन्वयक को दी है जिम्मेवारी, हर दिन देनी होगी रिपोर्ट भागलपुर : इस बार राज्य स्कीम अंतर्गत धान की सामुदायिक नर्सरी विकास की योजना को लेकर कृषि विभाग […]

किसानों के लिए है यह याेजना इसमें कोई अनियमितता न हो इसके लिए मुख्यालय ने लिया फैसला

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी व जिला समन्वयक को दी है जिम्मेवारी, हर दिन देनी होगी रिपोर्ट
भागलपुर : इस बार राज्य स्कीम अंतर्गत धान की सामुदायिक नर्सरी विकास की योजना को लेकर कृषि विभाग के विशेष सचिव रवींद्र नाथ राय ने पत्र जारी किया है. जिसमें सामुदायिक नर्सरी को लेकर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राशि की भी स्वीकृति दे दी गयी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सामुदायिक नर्सरी में विशेष ध्यान दिया गया है. इस बार नर्सरी स्थल को जियो टैग से जोड़ा जायेगा.
मुख्यालय ने इस बार जियो टैग इस लिए किया, ताकि इस योजना में कोई अनियमितता न हो सके और किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके. इस योजना का पत्र जिला कृषि विभाग को मिला है. इस योजना में कृषि रोडमैप के अधीन राज्य में खरीफ मौसम के धान की सामुदायिक नर्सरी तैयार की जायेगी. नर्सरी में तैयार बिचड़ों को इच्छुक और जरूरत मंद कृषकों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा.
हर दिन देनी होगी रिपोर्ट : सामुदायिक नर्सरी की जिम्मेदारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जिला समन्वयक को दी गयी है. इन्हें ही किसानों और सामुदायिक नर्सरी जिसमें धान का बिचड़ा लगाना है,उसके लिए खेत के चयन की जिम्मेदारी जिला कृषि पदाधिकारी ने दी है. इस बार जिले के 16 प्रखंड के 245 पंचायत के 160 एकड़ में सामुदायिक नर्सरी में 16 सौ एकड़ के लिए धान के बिचड़ा का वितरण किया जायेगा. रोपनी का आच्छादन 16 सौ एकड़ में होना है. हर दिन नर्सरी के बारे में रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को देनी है. नर्सरी में बिचड़ा लगाने से लेकर बिचड़ा बड़ा होने से और जो किसान बिचड़ा लगायेगा उसकी फाेटोग्राफी कर जियो टैग कर जिला कृषि पदाधिकारी को भेजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें